![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhU6kZx_AwF6knkkaYhoVTLs2NqhQtoU-ya0poeKf9s3VxIamfjpbUpWwhOyCOrezW1UXK7qvXg-D7v1ewZCtsv-ojoFG7lo67snbHY59z30Dw01qqO9SK5X9Ll5X116HblzYpSSF4EezI/s1600/55.png)
इसी प्रकार वार्ड क्र. 21 स्थित लोहा बाजार परिवेश गारमेंट्स से जुमेराती गेट तक के रोड का नामकरण परम पूज्य आचार्य विद्या सागर जी मार्ग, वार्ड क्र. 07 स्थित कोहेफिजा बीडीए कालोनी सी-सेक्टर के उद्यान का नामकरण राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर उद्यान, वार्ड क्र. 10 स्थित व्ही.आई.पी. गेस्ट हाउस से कैंसर अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क का नामकरण स्व. मदन मोहन जोशी मार्ग, गांधी नगर एयरपोर्ट चौराहे का नामकरण गौश्री चौक, वार्ड क्र. 05 स्थित निरंजन धाम दरबार से इन्दौर मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले सड़क का नामकरण निरंजन धाम मार्ग तय किया गया है।
इसी तरह वार्ड क्र. 20 स्थित इलेक्ट्रिक मार्केट इतवारा का नामकरण स्व. श्री बालकृष्ण गुप्ता कामरेड मार्केट तथा वार्ड क्र. 72 मालीखेड़ी स्थित शासकीय हॉयर सेकेण्ड्री स्कूल का नामकरण स्व. श्री गौरीशंकर कौशल स्कूल, 07 नंबर बस स्टॉप चौराहे का नामकरण महात्मा ज्योति बा फूले चौराहा, पीपुल्स डेंटल रोटरी चौराहा (भानपुर ओवरब्रिज के पास) का नामकरण मेहर समाज शिरोमणी बापू मालदेव राणा चौराहा, शासकीय माध्यमिक शाला विक्टोरिया का नामकरण डॉ. शंकर दयाल शर्मा शासकीय माध्यमिक शाला, अरेरा कालोनी स्थित साढ़े दस नंबर चौराहे का नामकरण श्री दुर्गादास राठौर जी चौराहा, 12 नंबर ई-8 अरेरा कालोनी में जेएनएनयूआरएम योजना में निर्मित मल्टी कालोनी का नामकरण श्री कुशाभाऊ ठाकरे नगर, लिंक रोड नंबर 02 स्थित परशुराम मंदिर के सामने के चौराहे का नामकरण भगवान परशुराम चौराहा, भदभदा चौराहे से नेहरू नगर तक के मार्ग का नामकरण करूणाधाम आश्रम, आर.टी.ओ. कार्यालय हनुमान मंदिर के पास के उद्यान का नामकरण वीर शिरोमणी रूपन बारी पार्क करते हुए नियमानुसार समुचित आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु आदेशित किया है।