BIHAR की बेटी को हराने के लिए क्यों उतारा: नीतीश कुमार का लालू को जवाब

पटना। लालू की इफ्तार पार्टी में शिरकत करने पहुंचे नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में लालू यादव के गुरूवार वाले बयान का जवाब दिया। नीतीश कुमार ने कहा ' मैं मीरा कुमार की इज्जत करता हूं, लेकिन बिहार की बेटी को राष्ट्रपति चुनाव में हारने के लिए खड़ा किया गया है'। उन्होंने कहा कि जब रामनाथ का जीतना तय है तो बिहार की बेटी का चयन हराने के लिए क्यों किया गया ?

नीतीश ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि बिहार की बेटी के प्रति इतना सम्मान था तो इसके पहले दो अवसर आए थे, लेकिन उस समय इन्हें बिहार की बेटी नजर नहीं आई। विपक्ष पर हमला बोलते हुए नीतीश ने कहा कि 2019 में जीत की रणनीति बनाइए और 2022 में मीरा कुमार को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाइये।

बिहरा के मुख्यमंत्री ने लालू की अपील पर कहा 'पार्टी के नेता से विचार करने के बाद ही एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन करने का फैसला लिया गया है। JDU स्वतंत्र निर्णय लेती है, अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता'।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!