भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने शहडोल एवं अनूपपुर के पार्टी जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। श्री इन्द्रजीत सिहं छाबड़ा को शहडोल और श्री आधाराम वैश्य को अनूपपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस आशय की जानकारी प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह ने दी।
किसान मोर्चा के 34 जिला अध्यक्ष घोषित
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत ने मोर्चा के 34 जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। मध्यप्रदेश और देश विदेश की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए भोपालसमाचार.कॉम
श्योपुर श्री महावीर मीणा, मुरैना श्री राजेश शर्मा, भिंड श्री अजय सिंह भदौरिया, ग्वालियर नगर श्री भरत दांतरे, ग्वालियर ग्रामीण श्री वीरेन्द्र गुर्जर (पचैरा), दतिया श्री वीरसिंह यादव, गुना श्री देवेन्द्र सिंह रघुवंशी, सागर श्री विजय पटेल, टीकमगढ़ श्री राजेश पटेरिया, दमोह श्री गोपाल पटेल, रीवा श्री विनोद मिश्रा, सीधी श्री सुरेश सिंह चैहान, सिंगरौली श्री गिरजा पांडे, उमरिया श्री छोटेलाल सिंह राजपूत, जबलपुर नगर श्री राजेश ठाकुर, जबलपुुर ग्रामीण श्री कृष्णशेखर सिंह, डिंडौरी श्री कृष्णा परमार, सिवनी श्री मुकेश बघेल, नरसिंहपुर श्री अवधेश प्रताप सिंह, छिंदवाड़ा श्री संजय सक्सेना, होशंगाबाद श्री अजीत सिंह मंडलोई, हरदा श्री रामेश्वर रिणवा, बैतूल श्री प्रमोद महाले, राजगढ़ श्री देवीसिंह रूहेला, खंडवा श्री गंगाधर पटेल, बुरहानपुर श्री हीरामन पाटिल, खरगौन श्री नरसिंह यादव, अलीराजपुर श्री चंदरसिंह चैहान, धार श्री जगदीश जाट, उज्जैन ग्रामीण श्री रामसिंह जादौन, शाजापुर श्री कृष्णकांत कराडा, आगर श्री लक्ष्मण सिंह कावले, देवास श्री कृष्णकांत मीणा एवं नीमच में श्री देवीलाल धाकड़ को किसान मोर्चा का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है।
श्री अवस्थी प्रदेश कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने शहडोल के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अनुपम अनुराग अवस्थी को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत किया है।