
कमल पटेल और नंदकुमार सिंह चौहान की भाजपा कार्यालय में चर्चा चल रही थी, तभी केंद्रीय मंत्री केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी प्रदेश कार्यालय आ पहुंचे। वे भोपाल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए हुए थे। उनके पहुंचने पर नंदकुमार और कमल पटेल की चर्चा अधूरी रह गई। कमल पटेल से मुलाकात के दौरान हुई चर्चा से जुड़े सवालों पर नंदू भैया ने कहा कि पटेल ने उनसे मिलकर अपनी बात रखी है पर अभी पूरी बात नहीं हो पाई है। पटेल को माफी मिलेगी या निलंबन इस सवाल पर नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि जब बात पूरी होगी, उसके बाद ही इस बारे में बात करना ठीक होगा।
बता दें कि कमल पटेल ने नर्मदा नदी में चल रहे अवैध खनन के मामले में सीएम शिवराज सिंह के रिश्तेदारों को भी संलिप्त बताया था। इसी के बाद भाजपा ने उन्हे निष्कासन का नोटिस दे दिया। हालांकि इस नोटिस के बाद कमल पटेल ठंडे पड़ गए लेकिन बताया जा रहा है कि हाईकमान की ओर से नंदकुमार सिंह चौहान को भी इस मामले में चुप रहने के लिए कहा गया है। बातचीत के बाद नंदकुमार के चैहरे पर जो तिलमिलाहट दिखी, वो शायद हाईकमान के दवाब के कारण थी।