
पटेल के साथ कमरे से बाहर निकले नंदकुमार सिंह चौहान ने मीडिया से कहा कि उनमें इतनी ताकत नहीं है कि अवैध खनन बंद करा दें। यह शिवराज सरकार का फैसला है। कमल पटेल पार्टी ऑफिस में करीब चार घंटे रहे। इस दौरान सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य और पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह भी पार्टी कार्यालय में पहुंचे। कमल पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष से दो दौर में बातचीत हुई। हालांकि इस बातचीत के बाद कमल पटेल ने भी नर्मदा खनन मामले में यूटर्न ले लिया।
कभी नहीं कहा कि मैंने खनन बंद कराया: पटेल
नंदकुमार के बयान के बाद कमल पटेल ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने कभी यह नहीं कहा कि मैंने रेत खनन बंद कराया। यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का है। मैं अब भी यह कहता हूं कि मैंने ही यह मामला उनके सामने लाया था। पार्टी मेरी मां है और मैं पार्टी के खिलाफ कभी नहीं जा सकता। प्रदेश अध्यक्ष की नाराजगी की कोई बात नहीं है, उन्होंने हरदा जिले में पार्टी के काम करने के निर्देश दिए हैं।