
कई दुकानें बंद होने के बाद भी किसानों ने शटर तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान किसानों का जनसमूह राजेंद्र पटेल वकील की दुकान बंद करवाने के लिए पहुंचे। राजेंद्र पटेल ने दुकान बंद करने के बजाए किसानों की हरकतों का वीडियो करने लगे। उसके बाद राजेंद्र पटेल के भतीजे उमेश पटेल ने आकर किसानों के साथ में गाली गलौज की। गुस्साए किसानों ने चाचा भतीजे को घेर लिया। टीआई सुनील यादव ने बीच बचाव करवाया।
एक घटना चमन चौराहा अंबामाता गली में भी हो गई। जितेंद्र पटेल बाजार खुला रखने की अपील करने आए थे। किसान जितेन्द्र पटेल की ओर लपके। राजेंद्र चौधरी पटवारी और टीआई सुनील यादव ने जितेन्द्र को किसानों के हमले का शिकार होने से बचाया। दोपहर 12:00 बजे से शुरू हुआ यह आंदोलन शाम को 5:00 बजे शांत हुआ।