![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjXiDgWJo-qA4D5Ok5huep9Se92g6UWM7LGSY83Xyt7fNiLPRFdL_ivhHzdbYJsp0Jy460maGYK4JWK_L47ikM6oG-lvqOaLGMjpEdi1HaRqqS7bksqvC1q8req6V4EYVHdihnh1GfAOz8/s1600/55.png)
जानकारी के मुताबिक, घटना फतेहाबाद के डोकी इलाके की है। दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने नाथूराम को 6 गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नाथूराम की हत्या का आरोप दो सगे भाइयों पर है। वारदात से भड़के लोगों ने दोनों आरोपियों को जमकर पीटा। एक आरोपी (सुधीर) ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।
फिलहाल हालात काबू में, लेकिन तनावपूर्ण है। इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। आईजी अशोक मुथा जैन ने कहा, ''अब तक जानकारी मिली है कि समर सिंह और उसके भाई ने नाथूराम को गोली मारी है। एक पुराना विवाद हत्या की वजह हो सकता है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात है।