यूपी में BJP नेता की हत्या, पुलिस पर फायरिंग, चौकी और वैन जलाई, आरोपी को मार डाला

नई दिल्ली। यूपी के आगरा में बदमाशों ने सोमवार रात बीजेपी नेता नाथूराम वर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी। गुस्साई भीड़ ने शव उठाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग की। इस दौरान एक पुलिस चौकी और वैन में आग लगाई गई। बताया जा रहा है क‍ि गांववालों ने एक आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला। रात को ही डीएम गौरव दयाल और एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे ने मोर्चा संभाल लिया। इलाके में भारी पुल‍िस फोर्स तैनात कर दी गई है। 

जानकारी के मुताबिक, घटना फतेहाबाद के डोकी इलाके की है। दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने नाथूराम को 6 गोलि‍यां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नाथूराम की हत्या का आरोप दो सगे भाइयों पर है। वारदात से भड़के लोगों ने दोनों आरोपियों को जमकर पीटा। एक आरोपी (सुधीर) ने हॉस्प‍िटल में दम तोड़ दिया।

 फ‍िलहाल हालात काबू में, लेकिन तनावपूर्ण है। इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। आईजी अशोक मुथा जैन ने कहा, ''अब तक जानकारी मिली है कि समर सिंह और उसके भाई ने नाथूराम को गोली मारी है। एक पुराना विवाद हत्या की वजह हो सकता है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });