
कुछ देर बाद नंदलाल का 14 माह का मासूम बेटा खिसकते हुए तपेले के पास आ गया और उसने गर्म दूध में हाथ डाल दिया। दूध की जलन से घबराकर मासूम ने हरकत की, जिससे उसका सिर भी गर्म दूध में चला गया। वो 15 लीटर गर्म दूध में मुंह के बल गिर गया। उसे लेकर लोग अस्पताल भागे, वहां से इंदौर आए परंतु उसे बचाया नहीं जा सका।
बता दें कि पश्चिम मध्यप्रदेश के किसान एक जून से 10 दिवसीय हड़ताल पर हैं। हड़ताल की वजह से राज्य के इस अंचल में दूध एवं सब्जियों की सप्लाई ठप है। इसी के साथ किसान मंडियों में अनाज बेचने के लिए भी नहीं आ रहे हैं।