
सरदारपुर में भी हड़ताल कर रहे किसान और व्यापारी आमने-सामने हो गए। इस दौरान पथराव हुआ। उपद्रवियों ने छह वाहन फूंके। इस घटनाक्रम में जिसमें 11 लोग घायल हो हुए हैं। उज्जैन में भी गुस्साए लोगों ने सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ दी। पथराव भी किया। पुलिस ने पांच लाेगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सीहोर में सब्जी फेंकने वाले 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इधर, इस मामले को लेकर सरकार गंभीर नजर नहीं आर ही है। हड़ताल के दो दिन बाद भी कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन का यह कहना है कि वे शनिवार को मुख्यमंत्री से बात करेंगे। किसानों से बातचीत के बाद आंदोलन खत्म करने का रास्ता निकाला जाएगा।
इन दिनों सुर्खियों वाले बयान देने में बिजी कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन का कहना है कि मैं मुख्यमंत्री से स्वयं इस बारे में शनिवार को बात करूंगा। किसानों से बातचीत के बाद आंदोलन खत्म करने का रास्ता निकाला जाएगा। दूध एवं सब्जियों के अचानक बढ़े भाव पर मंत्री का कहना है कि स्वाभाविक है, जब आवक कम होगी तो रोजमर्रा की वस्तुओं सब्जियां, दूध की कीमतों पर असर तो पड़ेगा। स्थिति सामान्य करने के उपाय किए जा रहे हैं। संबंधित विभागों को इस बारे में कहा गया है।