
पहले के मैच में भी पहुंचे थे माल्या
भारत से भागकर इंग्लैंड में बसने वाले व्यवसायी विजय माल्या जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी मैच देखने के लिये ओवल स्टेडियम में पहुंचे तो भारतीय प्रशंसकों ने उनकी जमकर हूटिंग की। माल्या ने विराट कोहली के ‘चैरिटी डिनर’ में पहुंचकर तब भारतीय क्रिकेट टीम को परेशानी में डाल दिया था लेकिन आज जब वह स्टेडियम में पहुंचे तो उन्हें खुद शर्मसार होना पड़ा।
काली पैंट और आसमानी रंग का ब्लैजर पहने माल्या ने जब मशहूर सर जैक हाब्स गेट से प्रवेश किया और तब कुछ समर्थकों ने ‘चोर-चोर’ चिल्लाना शुरू कर दिया। एक प्रशंसक ने माल्या का वीडियो बनाना शुरू कर दिया जबकि एक अन्य जोर से चिल्लाया, ‘‘वो देखो चोर जा रहा है अंदर। चोर चोर।