
शिकायतकर्ता के कार्यालय में पहुंचने के बाद कर्मचारी लामबंद हो गए, डॉक्टर राजकुमार अग्रवाल और पत्नी डॉक्टर सुचित्रा अग्रवाल को घेरकर हंगामा शुरू कर दिया। नारेबाजी की और फिर निगमकर्मी कार्यालय में ताला लगाकर हड़ताल पर चले गए। साथ ही गुरूवार से साफ-सफाई व्यवस्था बंद करने की धमकी देते हुए एफआईआर दर्ज कराने सिटी कोतवाली पहुंच गए और गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर दंपति कार्यालय में आकर हर कर्मचारी के चेम्बर में उत्पात मचाया। फाइल फेंकी और जातिगत टिप्पणी दी। सवाल यह है कि इस घटनाक्रम के बाद आज डॉक्टर दंपत्ति निगम आॅफिस गए ही क्यों थे।