भोपाल। किसान आंदोलन को लेकर शांति बहाली के लिए शनिवार से उपवास करने जा रहे सीएम शिवराज सिंह पर कांग्रेस ने तंज कसा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने उपवास को राजनीतिक स्वांग करार देते हुए उन्होंने कहा है कि किसान पुत्र की दुहाई देने वाले शिवराज सिंह को मंदसौर जाकर उपवास करना चाहिए।
मुख्यमंत्री के शनिवार से शुरू होने जा रहे उपवास को राजनैतिक स्वांग कहते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा है कि, 13 सालों से काजू का आटा पिसवाकर रोटी खाने वाले शिवराज जी अब सात किसानों की हत्या के आरोप से बचने के लिए उपवास करेंगे, यह तो ऐसा ही है जैसे 900 चूहे खाकर बिल्ली हज़ करने जा रही है।
"किसान-पुत्र" की दुहाई देने वाले मुख्यमंत्री जी यदि उपवास करना ही है तो राजधानी के दशहरा मैदान पर नहीं मंदसौर जाकर करें, जहां आपकी सरकार ने पुलिस की गोलियों से निहत्थे किसानों के खून से होली खेली है।