
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद सूर्यभूषण सिंह नेगी से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली। इसके साथ साथ सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि हालांकि जो तिथि बताई थी वह निकल चुकी है।
इसके बाद भी चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए है। योगपीठ कैंपस की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। बता दें कि रामदेव के गांव पदार्था स्थित हर्बल फूड पार्क की सुरक्षा की जिम्मेदारी पैरामिलिट्री फोर्स संभालती है, जबकि पतंजलि योगपीठ कैंपस में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड ही तैनात हैं।