
उन्होंने कहा कि आप लोग क्या कीजिएगा, पैसा आकाश से नहीं गिरता है। उन्होंने कहा कि हम तो विकास का इतना काम करा रहे हैं इससे अधिक क्या होगा। हर घर जल ,पक्की नाली, बिजली सब काम कराया जा रहा है।
सीएम ने शराब बंदी की चर्चा की और बाल विवाह और दहेज प्रथा को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही। जदयू का कार्यक्रम नालंदा जिले के मुबारकपुर गांव में आयोजित था जिसमे जिले के सभी मंत्री,विधायक और विधान पार्षद मौजूद थे।