
भेल दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री के उपवास स्थल पर बारिश से गद्दे गीले हो गए। मैदान में कीचड़ हो गया। टेंट के नीचे रुके कार्यकर्ता कुर्सियों और गद्दों से खुद को बचाते रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी टेंट में बने एक वाटरप्रूफ कमरे में सारी रात गुजारी। बता जा रहा है कि इस उपवास के तमाम इंतजाम पर करीब 2 करोड़ रुपए खर्चा किया गया था।
सीएम के उपवास के एलान के बाद आसपास के जिलों से कार्यकर्ताओं का आना शुरू हुआ। कई कार्यकर्ता शनिवार देर रात तक पहुंच पाए। वो रविवार सुबह उपवास में शामिल होने के लिए दशहरा मैदान में ही रुक गए थे। बारिश ने उन्हे जमकर धोया। सरकार और प्रशासन के पास ऐसे लोगों को बचाने का कोई इंतजाम नहीं था।