हम पाकिस्तान के साथ CRICKET खेलेंगे लेकिन उनकी जमीन पर नहीं: शाह

मुंबई। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को फाइनल खेला जाने वाला है। इस मुकाबले पर सबकी नजर है और उस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का इसे लेकर बयान आया है। शाह ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलते रहेंगे लेकिन ना तो भारत, पाकिस्तान की जमीन पर जाएगा और ना ही पाकिस्तान, भारत की जमीन पर जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाक के मुकाबले को लेकर जब उनसे पूछा गया तो शाह ने कहा कि क्या भारत को अभी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलना बंद कर देना चाहिए। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज को लेकर सरकार और बोर्ड के बीच मतभेद चल रहे हैं और बोर्ड कोशिश में है कि कोई सीरीज हो जाए।

अमित शाह ने कहा, 'आजादी के बाद से मोदीजी सबसे लोकप्रिय और योग्य प्रधानमंत्री हैं. भाजपा ने केवल तीन वर्षों में वह हासिल कर लिया, जो पिछले 50 वर्षों में नहीं किया गया.' उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से केंद्र सरकार ने राजनीतिक दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया है साथ ही नोटबंदी के जरिए चुनावी राजनीति से काले धन को घटाने का काम किया है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });