
उन्होंने स्कूल संचालकों से शपथ-पत्र लेकर मान्यता जारी करने की अनुशंसा कर दी है। मामले की जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद आयुक्त लोक शिक्षण नीरज दुबे ने डीईओ लाल को निलंबित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। बुधवार को शासन ने निलंबन के आदेश जारी कर दिए।
मप्र शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरके डेकाटे द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस मामले में डीईओ एसपी लाल को मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद आयुक्त लोक शिक्षण नीरज दुबे ने डीईओ लाल को निलंबित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। बुधवार को शासन ने निलंबन के आदेश जारी कर दिए।