
बता दें कि दिशा इस समय 36 साल की हैं। दिशा ने साल 2016 में मयूर पांड्या से शादी की थी। मयूर पांड्या मुंबई में ही रहते हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। अगर यह खबर सच होती है तो यह इन दोनों का पहला बच्चा होगा। एक्ट्रेस की शादी के बाद भी ऐसी खबर आई थी कि वो यह शो छोड़ देंगी लेकिन शादी के बाद भी वह शो में काम कर रही थीं। दिशा वकानी ऐसे तो कई टीवी शोज और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। लेकिन उनको तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाने के बाद से जबरदस्त लोकप्रियता मिली। यह भी कहा जा सकता है कि दिशा वकानी के कारण शो लोकप्रिय हुआ। दरअसल, इस शो का हर किरदार महत्वपूर्ण है।

अगर फिल्मों की बात करें तो दिशा अब तक बॉलीवुड की जोधा अकबर, लव स्टोरी 2050, देवदास, मंगल पांडेय: द राइजिंग जैसी महत्वपूर्ण फिल्मों में काम करके अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। दिशा टीवी शोज और बॉलीवुड फिल्मों के अलावा रंगमंच की भी बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं। कहा जाता है कि उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत रंगमंच से ही की थी। आज अगर दिशा की एक्टिंग इतनी निखरकर सामने आई है तो इसमें रंगमंच का बहुत बड़ा योगदान है।