---------

पत्नि से पैसे मांगने वाले पति के खिलाफ रंगदारी की FIR

शिवपुरी। सिटी कोतवाली पुलिस ने एक अनौखा मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अपनी पत्नि से पैसे मांगने वाले पति के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 327, 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में फरियादी कोई और नहीं बल्कि आरोपी की पत्नि है। 

जानकारी के अनुसार पूजा कुशवाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पति नंदू कुशवाह को शराब की लत लग गई है। आए दिन वह शराब पी कर घर पर उत्पात मचाता है। कल सुबह 11 बजे आरोपी ने उससे शराब के लिए रूपयों की मांग की। पत्नि ने बताया कि घर में अब नगद पैसे नहीं बचे हैं तो पति ने उसका मंगलसूत्र ही मांग लिया। बोला इसे बेचकर शराब पियूंगा। 

जब पूजा ने मंगलसूत्र देने से मना किया तो नंदू ने उसकी जमकर पिटाई लगा डाली। बस फिर क्या था पूजा के सब्र का बांध टूट गया। वो सीधे पुलिस स्टेशन आई और सारी कहानी बताई। पुलिस ने पूजा का मेडिकल कराया और आरोपी पति के खिलाफ पत्नि से रंगदारी का मामला दर्ज कर लिया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });