
वाणिज्यिक कर विभाग के बिट्टन मार्केट स्थिति कार्यालय में प्रदेशभर के वाणिज्यिक कर अधिकारियों की बुधवार को हुई। इसमें मंत्री मलैया ने अधिकारियों से जीएसटी की तैयारियों को लेकर सवाल किए।
जब जवाब में उन्हें एकरूपता नहीं मिली तो उन्होंने नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि व्यापारियों से भी इसी तरह से शिकायतें मिली हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके लिए अधिकारियों से कहा कि संभावित सवाल और उसके जवाब भी तैयार कर लें, ताकि एकरूपता रहे। बैठक में प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।