
इस अवसर पर महामंत्री विष्णु बंसल ने बताया कि भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स समेत राजधानी के 50 से अधिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में सर्वसम्मिति से 30 जून को कारोबार बंद रखने का फैसला लिया गया। इस अवसर पर भोपाल चेंबर के कृष्णकुमार बांगड़, तेजकुलपाल सिंह पाली, हरीश ज्ञानचंदानी,संदीप गोधा, आकाश गोयल सहित कई व्यापारी उपस्थित थे।
बंद को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल समर्थन
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश जैन व महामंत्री अनुपम अग्रवाल ने 30 जून को सांकेतिक रूप से प्रदेश व भारत बंद का समर्थन करते हुए बताया कि जीएसटी में अभी काफी सुधार की आवश्यकता है, इसलिए इस रूप में जीएसटी स्वीकार नहीं है। देश का 80 प्रतिशत व्यापारी कम्प्यूटर चलाना नहीं जानता ऐसे में वो कैसे ई रिटर्न भरेगा। अगर कोई व्यापारी किसी दूसरे व्यापारी को माल देता है ओर दूसरा व्यापारी जीएसटी नहीं भरता तो माल दिए गए व्यापारी को उसका जीएसटी चुकाना होगा जो कि सरासर गलत है।