
पुलिस ने बताया कि महिला ने 24 अप्रैल को बटाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी शिकायत में कहा कि वह 2013 से कंपनी में काम कर रही है। उसने आरोप लगाया कि अंबाला के वसंत विहार निवासी ब्रांच मैनेजर ने उसे अन्य शहरों में कार्यालय की बैठकों में साथ आने को कहा। उस दौरान उसके साथ कई बार रेप किया गया।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने इसके बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। उसके भाई को जब इस बारे में पता चला तो ब्रांच मैनेजर ने फोन पर उसके भाई को भी धमकी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक ने जांच की और इसके बाद आरोपी के खिलाफ रेप और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया है।