
मंत्रालय में ओएसडी संतोष मिश्रा को पाठ्य पुस्तक निगम का एमडी बना दिया गया है। रमेश थेटे को पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव के साथ-साथ विमुक्त घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि दीपाली रस्तोगी को आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाओं के डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
इनके हुए तबादले
एम. गोपाल रेड्डी--प्रतीक्षारत--प्रशासकीय सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर
डॉ. मधु खरे--सचिव गृह विभाग--एमडी मप्र खादी एवं ग्रामोद्योग
डॉ. पवन कुमार शर्मा--प्रतीक्षारत--सचिव मप्र लोक सेवा आयोग
केदार शर्मा--पदेन सचिव अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग--सचिव गृह विभाग
संतोष मिश्रा--ओएसडी मंत्रालय--एमडी मप्र पाठ्य पुस्तक निगम
रेनु तिवारी--एमडी मप्र खादी एवं ग्रामोद्योग--एमडी अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम
रवींद्र सिंह--उप सचिव महिला एवं बाल विकास--एमडी मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल
जितेंद्र सिंह राजे--पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत--सीईओ, भोपाल सहकारी दुग्ध संघ