इंदौर। थाईलैंड से भारत आई एक युवती ने नशे में धुत्त होकर इंदौर की सड़कों पर मंगलवार की रात को जमकर हंगामा किया और लोगों के साथ अभद्रता भी की। पुलिस ने हिरासत में लेकर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की रात को नशे में धुत्त एक विदेशी युवती (30) ने अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की सड़क पर खूब हंगामा किया। इस बीच हंगामे की सूचना डायल 100 को दी गई।
युवती डायल 100 में आए पुलिस जवानों से भी अभद्रता करने लगी और चालक सीट पर बैठकर वाहन लेकर भागने की कोशिश की। युवती को किसी तरह काबू में किया गया। पुलिस के अनुसार, युवती को कई लोगों ने मिलकर काबू में किया, उसके बाद युवती के हाथ और पैर बांधकर उसे एम वाय अस्पताल ले जाया गया। वहां भी उसने काफी शोर-शराबा किया।
इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि युवती थाईलैंड की निवासी है। वह नशे में धुत्त थी और उसने सड़क पर उत्पात मचाया। पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होश में आने पर उससे पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।