
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल की बखिया उधेड़ने आए थे। पत्रकारों ने जब उनसे बीते दिनों शहर में हुए एक प्रदर्शन के दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव द्वारा लठ्ठ उठा कर दौड़ने वाली भूमिका पर सवाल उठाया तो मिश्रा ने कहा कि जो जिस भाषा में बात करेगा उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा।
केके मिश्रा ने प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरते हुए कहा कि पहले नर्मदा सेवा यात्रा के नाम पर 15 सौ करोड़ का घपला किया गया है अब पौधारोपण के नाम पर पैसे खाने की तैयारी है। उनका कहना था कि मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर जनता नहीं सरकार जश्न मना रही है। उन्होने पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर इसे अफवाह करार देते हुए कहा है कि कमलनाथ सीनियर लीडर हैं इसलिए उनके लिए राष्टÑपति का पद ही उपयुक्त रहेगा।