
वे दो दिन पहले घूमने के लिए पुडुचेरी पहुंची थी और एक होटल में ठहरी थीं। रविवार को वे सभी घूमने के लिए बाहर निकलीं। जब वे सभी अन्ना सलाई में सड़क पर ठहल रही थीं तभी ऑटो ड्राइवर स्टालिन आया और स्वाति को उसने जबरदस्ती गले लगाया और चूमा।
इस अचानक हुए यौन हमले से स्वाति डर गई और मदद के लिए चिल्लाने लगी। स्वाति के चिल्लाते ही आरोपी ड्राइवर स्टालिन भाग खड़ा हुआ, लेकिन साथ की अन्य दो लड़कियों ने ऑटो का नंबर नोट कर लिया। स्थानीय पुलिस स्टेशन में उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी ऑटो ड्राइवर को शिकायत में दर्ज ऑटो नंबर के आधार पर पकड़कर रिमांड पर ले लिया।