
धार में किसान आंदोलन के कारण प्रशासन ने पेट्रोल पंप भी बंद करवा रखे हैं। जिसके कारण लोग अपने वाहनों का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं जबकि यात्री वाहनों का संचालन भी लगभग बंद है। किसान आंदोलन को रोकने के लिए प्रशासन ने जो भी कदम उठाए उनसे आम नागरिक परेशान हो रहा है।
छात्रों ने बताया कि आज 10 जून को हायर एजुकेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए अंतिम तिथि है। इंटरनेट सेवा बंद होने से छात्रों को निराश लौटना पड़ रहा है। हजारों छात्र परेशान हो रहे हैं। यदि तत्काल कोई समाधान नहीं निकाला गया तो एक और आंदोलन शुरू हो जाएगा। प्रशासन ने यहां बेवजह आपातकाल लगा दिया है जबकि यहां किसान आंदोलन के दौरान कोई बड़ी हिंसा भी नहीं हुई है।