भोपाल। गृह (पुलिस) विभाग के अन्तर्गत ASI (कम्प्यूटर)/आरक्षक संवर्ग की भर्ती हेतु ली जाने वाली भर्ती परीक्षा-2017 के लिये प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (PEB) द्वारा विज्ञापन जारी कर दिया गया है। जिसमें अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष रखी गई है। इस भर्ती परीक्षा हेतु भूतपूर्व सैनिकों की वर्तमान आयु सीमा बढा़कर अब 45 वर्ष कर दी गई है। योग्यतानुसार पात्र भूतपूर्व सैनिक इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क करें।
भर्ती संबंधी कुछ खास जानकारियां
पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश ने एएसआई और कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक उम्मीदवार 7 जुलाई, 2017 तक आवेदन कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी / बोर्ड से 10वी पास होना जरूरी है। आईटीआई को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
आयु सीमा : इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की न्यूनतम सीमा 18 साल निर्धारित की गई है, साथ ही आवेदक की अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
यहां करें आवेदन : ऑफिशियल वेबसाइट www.mppolice.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें। आवेदन की अंतिम तिथि: 7 जुलाई, 2017