![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgD61N28B5RcXiKfyn_vBtrDZkwxGww4I9Hqo8ILed6Zaor4MpaeDSI8hFgdTFyT9DVyQ42V4uPqRL0xafiF7kpmWr_7_bvCPwRlhqBD3MKXNthdEw_cBTppStbyPDJTPD-rw5Cgb_676E/s1600/55.png)
यूपी के ऊर्जा मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को बिहार के दरभंगा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि योगी सरकार पहले ही किसानों का एक लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने की घोषणा कर चुकी है और अब बैंकों को भी चेतावनी दी गई है कि कर्जदार किसानों को बकाया रकम वसूलने के लिए बैंक कोई नोटिस नहीं भेजें।
उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कुछ लोग अशांति फैलाना चाहते हैं, जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही श्रीकांत शर्मा ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि राजनीति करनी है तो विकास की करो हिंसा फैलाकर किसान को मरवा कर घिनौनी राजनीति मत करो।
श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जानबूझ कर एक सोची-समझी साजिश के तहत शांत प्रदेशों में हिंसा फैला रही है। किसान को हिंसा फैलाने वाले कांग्रेसी विधायक के वीडियो का हवाला देते हुए श्रीकांत शर्मा ने राहुल गांधी से शर्म करते हुए देश की जनता से माफी मांगने की बात कही।