
मलैया ने यहां भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, किसान आंदोलन में कुछेक इलाकों के मुट्ठी भर लोग शामिल हैं और पूरे प्रदेश में अनाज, दूध और फल..सब्जियों की आपूर्ति रोके जाने की खबर नहीं है। बहरहाल, जो किसान आंदोलन कर रहे हैं हम उनसे चर्चा को तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कदम उठाने के निर्देश दिये हैं, जो संबंधित इलाकों में अनाज, दूध और फल..सब्जियों की आपूर्ति में बाधा पैदा कर रहे हैंं।
प्रदेश में किसानों की बदहाली के विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए वित्त मंत्री ने कहा, प्रदेश के किसान खुशहाल हैं और हमारी सरकार उनके हित में लगातार कदम उठा रही है। किसानों की मेहनत, प्रदेश सरकार द्वारा समय पर खाद..बीज की व्यवस्था और ईश्वरीय कृपा से अनुकूल मौसमी हालात से फसलों की बम्पर पैदावार के कारण हमें लगातार पांच बार केंद्र का कृषि कर्मण पुरस्कार मिल चुका है।