रिंगटोन यूं तो केवल एक संदेश है कि कोई व्यक्ति आपसे बात करना चाहता है लेकिन इसमें भी काफी क्रिएटिविटी है। आपकी रिंगटोन से लोग यह समझ जाते हैं कि आपका नेचर क्या है। कई लोगों को रिंगटोन उत्साहित करने का काम करतीं हैं। अलग अलग यूजर्स के लिए अलग अलग रिंगटोन सेट की जातीं हैं। रिंगटोन अब आनंद देने लगीं हैं लेकिन कभी कभी मनचाही रिंगटोन मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। अब ऐसा नहीं होगा। आप अपने लिए स्पेशल रिंगटोन बना सकते हैं।
अगर आप नई-नई फिल्मों के गानों को अपनी फोन की रिंगटोन बनाना पसंद करते हैं तो ‘एमपी3 कटर’ एप का उपयोग कर सकते हैं। मुफ्त में उपलब्ध इस एप को एमपी 3 गानों के छोटे-छोटे टुकड़े करने के लिए तैयार किया गया है। इस एप से रिंगटोन बनाने के लिए एसडी कार्ड में मौजूद गानों का उपयोग करना होता है, उसके बाद किसी एक गाने का चुनाव किया जाता है।
साथ ही इस एप से अलग-अलग वॉयस इफेक्ट भी डाले जा सकते हैं। रिंगटोन बन जाने के बाद उसे फोन के एसडी कार्ड में नया फोल्डर बनाकर उसमें सेव कर सकते हैं। इस एप को 4.5 रेटिंग दी गई है और इसे एक करोड़ यूजर अपने फोन में इंस्टॉल कर चुके हैं।
एप को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें