
सपाक्स युवा संगठन के मूल उद्देश्य:
समान नागरिक अधिकार कानून को लागू करवाना|
आरक्षण व्यवस्था को अन्य पिछड़ा वर्ग के समान आर्थिक आधार (क्रिमी लेयर) पर लागू करवाना|
सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक छात्रों एवम युवाओ को जोड़ना उन्हें जागरूक करना और आरक्षण आधारित नीति की पुन: व्याख्या करवाना ताकि सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक छात्रों एवं युवाओ को भी उनका हक़ मिल सके|
आरक्षण का लाभ किसी व्यक्ति/ उसके परिवार को एक बार से अधिक नहीं।
छात्रों और युवाओ को गुणवत्ता आधारित चयन के लिए जागरूक करना।
अनारक्षित शब्द की पुन: व्याख्या और उसे भर्ती नियम से हटवाना|
मान. सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार जो जिस वर्ग/श्रेणी में आवेदन दे रहा है उसका उसी में वर्ग/श्रेणी में चयन हो, इस हेतु नीति का निर्धारण करवाना|
सभी वर्ग/श्रेणी के छात्रों और युवाओ को उनकी पढाई, रोजगार एवम आर्थिक जरुरत में हर संभव रूप में मदद करना|
सभी वर्ग/श्रेणी के छात्रों एवं युवाओ को शिक्षा एवं रोजगार से सम्बंधित समस्याओ में मदद करना|
अनु. जाति/ अनु. ज. जा. वर्ग के वास्तविक वंचित– आरक्षण का सही हक़दार है, उसे जागरूक करना और उस तक मदद पहुचाना|
सामान शिक्षा नीति और शिक्षा नीति की पुनः व्याख्या करवाने के लिए छात्रों और युवाओ को प्रेरित एवम जागरूक करना|
युवा और छात्र सपाक्स युवा संगठन से जुड़ने के लिए संपर्क करे,
गूगल फॉर्म: https://goo.gl/forms/baZ0SMuB4NPDDQXx2