![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjEjyHSNjhOAQpcAWInkr5VCaR0Q-dkPTsiu26v20Cqjnc5-XS-4-Vz7gI-PbZKgs9vGCaXVFt8IGD9RM6b2LjSBJyJ12vDRBSlkRAmSOsdq7UZsD7h2SuSJ0rzYKkFoNkTux9NRVrFOvA/s1600/55.png)
गृह मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जाये। साथ ही उनके खिलाफ अपराध कायम कर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि जहाँ अपराध बढ़े है, वहाँ थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक स्वयं संज्ञान लें। श्री सिंह ने कहा कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ मुहिम चलाई जाये।
गृह मंत्री श्री सिंह ने सड़क दुर्घटना में वृद्धि को देखते हुए कहा कि ट्रेफिक कंट्रोल के लिये कार्य-योजना बनाई जाये। चेकिंग के दौरान नशे में वाहन चलाने वालों को पकड़ने के लिये ब्रेथ-एनालाइजर का अधिक से अधिक उपयोग किया जाये। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलायें।