नंदकुमार सिंह ने सिंधिया व कमलनाथ को 'मुंगेरीलाल' कहा

भोपाल। नंदकुमार सिंह चौहान ने बैतूल में हुई प्रेेसवार्ता के दौरान सिंधिया ओर कमलनाथ को 'मुंगेरीलाल' कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता सीएम बनने का सपना देख रहे है, लेकिन वो कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह राजा थे, उन्होंने प्रदेश का भट्टा बिठा दिया, सिंधिया तो महाराजा हैं। 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेस के आला नेताओं पर तंज कसते हुए कहा है कि, सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों के रणनीति बनाने से कुछ नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का किसानों, गांव से कभी लगाव नहीं रहा है। कांग्रेस के जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों की बैठक पर उन्होंने कहा कि, इनसे कोई रणनीति नहीं बनने वाली।

मंडी काम्प्लेक्स के भूमिपूजन के पहले भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में किसानों की आत्महत्याओं के सवाल पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा की, आत्महत्या किसी की भी हो दुखदाई है। किसानों की आत्महत्याओं पर सरकार समीक्षा कर रही। जीएसटी से खाद, कीटनाशकों की नहीं बढ़ेगी दर।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });