![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgf8WZreAPmYuwUGPMJ64iazMvJsKitjj3Y3xHt809KVK9XZMuFpGTafP1coIH58zcBnpHVuOpgX0wntdPQ3cre_PzKNelF6r5MX9JJsBo9NlgVC3q36-mdF7Fz7JI_-WUWQFoqaBcpmyI/s1600/55.png)
पुलिस का दावा: हमने बचाने की कोशिश की
पुलिस का दावा है कि उन्होंने ड्राइवर को भीड़ से बचाया। ड्राइवर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जबकि लोगों का कहना है कि उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। डीआईजी भीमसेन टूटी ने कहा कि तनाव को देखते हुए शहर में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
गिरिडीह में जला दिया था घर
मंगलवार को गिरिडीह के बैरिया हटियाटांड़ मैदान के पास मंगलवार को एक मवेशी का शव मिलने पर बवाल हुआ था। भीड़ हटियाटांड़ निवासी उस्मान अंसारी के घर जा पहुंची। उसे पीटा और घर को आग लगा दी थी। जब पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने उस पर ही पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान एक शख्स के पैर में गोली लगी। घायल शख्स और उस्मान अंसारी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।