
जानकारी के अनुसार ऑन डोर कंपनी के गोडाउन में सुबह करीब 6 बजे अचानक भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने राहत कार्य शुरू किया। यह ऑन डोर कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन का मेन गोडाउन है, जहां से आउटलेट को सामान भेजा जाता है। आग की वजह से गोडाउन में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया है। इस आग की वजह से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
कुछ समय पहले ही शुरू हुई आॅनडोर ने काफी कम समय में बड़ी सफलता हासिल की है। राशन, फल और सब्जियों का डोर-टू-डोट सप्लाई करने वाली इस कंपनी के अब भोपाल में कई आउटलेट्स खुल गए हैं। भारत नगर में कंपनी ने एक बड़ा गोदाम बनाया है। यहीं से सारा सामान वितरित किया जाता है। DOOR CONCEPTS PRIVATE LIMITED के नाम से रजिस्टर्ड इस कंपनी में PRAMOD KUMAR INGLE एवं NARENDRA SINGH BAPNA रजिस्टर्ड डायरेक्टर हैं।