PETROL की जगह हवा भरी जा रही थी, पंप सील

भिंड। एक पेट्रोल पंप पर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक ग्राहक ने अपनी बाइक में 50 रुपये का पेट्रोल डलवाया लेकिन बाइक की टंकी में एक बूंद पेट्रोल नहीं आया। दरअसल जिला अल्पताल के सामने पेट्रोल पंप पर एक युवक बाइक में पेट्रोल डलवाने गया था। बाइक सवार युवक ने पेट्रोल भर रहे कर्मचारी को पचास रुपया देकर पेट्रोल भरवाया। पेट्रोल भरवाने के बाद युवक ने बाइक को स्टार्ट करने का प्रयास किया लेकिन लाख प्रयास के बाबजूद बाइक चालू नहीं हुई।

पेट्रोल पंप पर मचा हंगामा 
जब बाइक सवार युवक ने बाइक का पेट्रोल टैंक खोलकर देखा तो मालूम हुआ कि टैंक में तो पेट्रोल है ही नहीं। बस फिर क्या था बाइक सवार युवक ने पम्प के मालिक से इस बात की शिकायत करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ पेट्रोल पंप पर जमा हो गई और भीड़ भी बाइक सवार युवक का साथ देते हुए हंगामा करने लगी।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम की कार्रवाई
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को खदेड़ा। बात कलेक्टर तक पहुंची तो कलेक्टर इलैया राजा टी ने खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम को कार्रवाई के लिए भेजा। टीम ने तुरंत पेट्रोल पम्प को सील कर दिया। इसके बाद हंगामा शांत हो सका।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });