
इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉलिंग और 2जी डेटा के लिए कंपनी ने 253 रुपये वाला प्लान उतारा है जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों के लिए है. साख ही अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉलिंग के साथ हर दिन 1 जीबी 3जी डेटा वाले प्लान की कीमत 345 रुपये रखी गई है. जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों तक होगी.
क्या मिल रहा है रमजान ऑफर में?
5 रुपये में अनलिमिटेड 2जी डेटा जो 1 घंटे के लिए वैलिड होगा. इसके लिए *444*5# डायल करना होगा.अनलिमिटेड 3जी डेटा के लिए 19 रुपये देने होंगे जो 1 घंटे के लिए वैलिड होगा. इसके लिए *444*19# डायल करना होगा.253 रुपये वाला प्लान जिसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉलिंग और 2जी डेटा मिलेगा345 रुपये वाला प्लान जिसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉलिंग और हर दिन 1 जीबी 3जी डेटा मिलेगा।