भोपाल। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) बैंगलुरु द्वारा राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल को ए-ग्रेड दिया गया है। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दीपक जोशी ने इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति एवं प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव एवं विश्वविद्यालय स्टॉफ को बधाई दी है।
प्रमुख सचिव श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि नैक की टीम ने 24 से 27 अप्रैल तक विश्वविद्यालय का भ्रमण कर अकादमिक विभागों, उपलब्ध संसाधन-सुविधाओं तथा अकादमिक कार्यों का गहन परीक्षण किया था। टीम ने पाया कि विश्वविद्यालय द्वारा विगत 6 माह में शैक्षणिक/अकादमिक सुधारों, पाठ्यक्रमों में उद्योग जगत की माँग अनुसार परिवर्तन-परिवर्धन, परीक्षा प्रणाली में सुधार, समय पर परीक्षाएँ करवाना एवं उनका परिणाम घोषित करना तथा पुस्तकालय में गुणात्मक सुधार किये गये हैं।
इसके साथ ही कुलपति द्वारा संबद्ध संस्थाओं के प्राचार्यों, विश्वविद्यालय के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के साथ सतत संवाद स्थापित कर उनसे प्राप्त फीडबेक अनुसार गुणात्मक सुधार किया गया। श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि यह उपलब्धि सभी शिक्षक और अधिकारी-कर्मचारियों के प्रयासों का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि आगे भी अकादमिक गुणवत्ता में जरूरी सुधार किये जाते रहेंगे।