
गायत्री के पिता राजमणि मिश्रा के अनुसार...
5 जून को ही बेटी की शादी की थी और 19 जून को उसका गौना करने वाले थे। रविवार को पूरे परिवार ने दोपहर का खाना साथ ही खाया था। खाना खाने के बाद गायत्री बर्तन रखने के लिए बाहर आंगन में गई थी। उसी वक्त गोली चलने और गायत्री के चीखने की आवाज आई। हम सभी आंगन में पहुंचे तो देखा कि गायत्री जमीन पर पड़ी हुई थी और एक युवक बाउंड्री वॉल कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था।
परिजनों के शोर मचाने के बाद पहुंचे पड़ोसियों ने आरोपी बृजेश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, आनन-फानन में हम सभी गायत्री को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार गायत्री ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही थी। पुलिस के अनुसार मामला एक तरफा प्रेम-प्रसंग का हो सकता है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।