![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgfP1dNIGDAvoV7rdjht8dYlq3VO9a8Gjgy91bKkkW7y1geOJqzaIgGyysbED2xS8pNj4wt7MWNYGai8pT1fM8TZe5ZRS5ENOdbKneUc0LDzM74yzk9mOShrYgs9cF6YjsISu8OayhTTtE/s1600/55.png)
23 साल की महिला कांस्टेबल अमनप्रीत कौर लुधियाना ग्रामीण जिला पुलिस जिले के निधान पुलिस थाने में तैनात थी। शुक्रवार के कौर का शव थाने में पंखे से लटका हुआ मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। मृतका के पिता का कहना है कि थाने का मुंशी निर्भय उनकी बेटी को तंग कर रहा था और उसी की प्रताड़ना से तंग आकर उसने जान दी है।
पुलिस का कहना है कि मृतका के पिता की शिकायत पर निर्भय के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, अधिकारियों के मुताबिक, पोस्टमार्टम का रिपोर्ट के बाद जांच में तेजी आएगी।