पुलिस थाने में यौन प्रताड़ना का शिकार हो रही थी महिला पुलिस कर्मचारी

लुधियाना/पंजाब। लुधियाना में 23 साल की महिला कांस्टेबल ने थाने में ही पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि सहकर्मी के उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने खुदकुशी की है। महिला कांस्टेबल के पिता की शिकायत पर उसके सहकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

23 साल की महिला कांस्टेबल अमनप्रीत कौर लुधियाना ग्रामीण जिला पुलिस जिले के निधान पुलिस थाने में तैनात थी। शुक्रवार के कौर का शव थाने में पंखे से लटका हुआ मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। मृतका के पिता का कहना है कि थाने का मुंशी निर्भय उनकी बेटी को तंग कर रहा था और उसी की प्रताड़ना से तंग आकर उसने जान दी है। 

पुलिस का कहना है कि मृतका के पिता की शिकायत पर निर्भय के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, अधिकारियों के मुताबिक, पोस्टमार्टम का रिपोर्ट के बाद जांच में तेजी आएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!