मंदसौर गोलीकांड: SP और CSP सस्पेंड

भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित मंदसौर गोलीकांड में शिवराज सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर के कलेक्टर रहे स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी ओपी त्रिपाठी और सीएसपी साईं कृष्ण एस थोटा को सस्पेंड कर दिया गया है। किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में छह किसानों की जान चली गई थी। इससे शिवराज सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। इस गोलीकांड के बाद मंदसौर, नीमच, देवास सहित कई इलाकों में हिंसा की आग भड़क उठी थी. किसानों और विपक्षी दल कांग्रेस ने पुलिसवालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

बता दें कि पिछले दिनों जब सीएम शिवराज सिंह चौहान मंदसौर में मृत किसानों के परिजनों से मिलने गए थे तब किसानों ने उन्हे खूब खरीखोटी सुनाईं थीं। एक मृत किसान के पिता ने साफ साफ पूछा था कि मुआवजा तो आता रहेगा। ये बताओ हत्यारों पर कार्रवाई कब करोगे। 

इसके अलावा एक किसान की विधवा ने भी सीएम शिवराज सिंह के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया था। माना जा रहा है कि इसी कलंक को मिटाने के लिए आज सीएम ने तीनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। आयोग की जांच के बाद दूसरे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर भी हो सकती है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!