
मिली जानकारी के अनुसार ओरछा पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की ओरछा नगर में संचालित ओरछा रेजीडेंसी होटल में देह व्यापार लंबे समय से किया जा रहा है। बिना देर किये पुलिस ने होटल पर छापामार कार्रवाई करके होटल मैनेजर बृजेश शर्मा सहित एक युवती व दो युवको को आपत्तिजनक अवस्था में धर दबोचा।
पुलिस का कहना है कि इस होटल का मालिक भाजपा नेता बीरेन्द्र राय है। पकडे गये युवकों में गोविन्द सिंह राठौर केवलारी जालौन उत्तर प्रदेश दूसरा ज्ञानचन्द्र वर्मा सीपरी झॉसी यूपी और युवती इलाहाबाद निवासी पाई गई है। बताया गया है कि होटल मैनेजर भी झॉसी निवासी है। और मैनीजर ही युवतियों को बुलाकर ग्राहकों के सामने पेश करता था। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी।