
ज्ञात हो की कर्मश्री संस्था के तत्वाधान में आयोजित हर वर्ष भांति इस वर्ष भी लगातार 10 वें वर्ष कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 29 जुलाई को होशंगाबाद के सेठानी घाट से प्रारंभ होकर यह यात्रा 31 जुलाई को भोपाल के गुफा मंदिर पहुंचेगी। आज संत नगर में निकाली गयी आस्था के प्रतीक 1100 मीटर इस चुनरी को 29 जुलाई को होशंगाबाद के सेठानी घाट पर वैदिक मंत्रोचारण के साथ माँ नर्मदा को अर्पित किया जायेगा। यहीं से हज़ारों कांवड़ यात्री माँ नर्मदा का जल भरकर भोपाल के गुफा मंदिर के लिए रवाना होंगे।
बच्चो से बुजुर्गो तक में दिखा आस्था का रंग
कर्मश्री संस्था के तत्वाधान में आयोजित माँ नर्मदा की विशाल चुनरी यात्रा में आस्था के अनेक रंग देखने को मिले , भारी वर्षा के बीच चुनरी यात्रा का सामाजिक धार्मिक व्यापारिक संगठनो ने 51 स्थानों से अधिक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया साथ ही स्कूल के छोटे छोटे बच्चो एवं बुजुर्गो ने अपनी विशेष उपस्थिति के साथ माँ नर्मदा की चुनर को प्रणाम कर शुभ आशीष लिया।
संत हिरदाराम जी साहिब को किया नमन

चुनरी यात्रा में विशेष रूप से सर्वश्री साबुमल रिझवानी , गुरुमुख दास खानचंदानी, हीरो ज्ञान चंदानी , रमेश हिंगोरानी , ओम दरयानी, दिलीप दिनानी ,माधू चांदवानी, गुलाब जेठानी , जगदीश अशवनी, परसराम अश्नानी, नरेश पारदाशानी, राजेश हिंगोरानी , रमेश जंयानी , आसन दास वाधवानी , कृष्ण मोहन सोनी, राम बंसल , मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश इशरानी , मंडल अध्यक्ष पृथ्वीराज त्रिवेदी, जोन अध्यक्ष दीपा वासवानी, पार्षद भारती खटवानी, , वासुदेव वाधवानी, किशन अच्छानी, महेश खटवानी, राहुल राजपूत,सुनील जाट, ईश्वरीय नाथानी ,कुसुम चतुर्वेदी , किरण वाधवानी ,निशा सक्सेना, ज्योति पांडेय , राजेंद्र चौधरी , के टी कन्न , राधे महाराज , इरफ़ान खान , ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा , अमर सिंह विश्वकर्मा , नरेंद्र लालवानी,बबलू चावला, स्याम विजयवर्गीय , गोपाल अग्रवाल, डी पी वर्मा , सोनी जी मानस मंडल सहित हज़ारो की संख्या में नागरिक बंधु उपस्थित रहे।