
रेल मंत्रालय के आला अधिकारी बताते हैं कि अभी 125 रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है। हमारी कोशिश अधिकांश रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा मुहैया करवाने की है। ताकि, यात्रियों का सफर और आनंदपूर्ण हो। इस दिशा में तेजी से काम चल भी रहा है। लेकिन हमारा दूसरा ध्यान ट्रेनों में वाईफाई सुविधा उपलब्ध करवाने पर है।
अधिकारी बताते हैं कि अभी तेजस, गतिमान और नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में इंटरनेट सेवा है, लेकिन यह सेवा सेटेलाइट के माध्यम से उपलब्ध करवाने की वजह से काफी खर्चीली हो रही है। इसलिए हमारी कोशिश ट्रेनों में सीधे इंटरनेट उपलब्ध करवाने की है। ट्रेनों में हर दिन 23 मिलियन यात्री सफर करते हैं। शुरुआत में चुनिंदा ट्रेनों जैसे राजधानी, दुरन्तो, शताब्दी, उदय, तेजस ट्रेनों में ही यह सेवा मुहैया करवाई जाएगी, जिसे बाद में बढ़ाया जाएगा। हमारी तैयारी प्रति यात्री 1.25 जीबी नेट डेटा उपलब्ध करवाने की है, ताकि यात्रियों को इंटरनेट यूज करने में कोई दिक्कत न हो।