क्या 14 साल पहले आप किसी प्रेगनेंट औरत को छोड़कर चले गए थे ?

जी हां, ये सवाल आपके लिए भी है। यदि आप वह नहीं है तो इस सवाल को आगे बढ़ा दीजिए। लोग ऐसा ही कर रहे हैं। तभी तो मात्र 400 फॉलोअर्स वाले एक ट्वीटर हैंडल के ट्वीट को मात्र 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वो अपने पिता की तलाश कर रहा है जो 14 साल पहले उसकी प्रेगनेंट मां को अकेला छोड़कर चले गए थे। अब 40 हजार लोग भी उसकी इस तलाश में मदद कर रहे हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। यदि आप वो नहीं है जिसकी तलाश है तो आप भी मददगार बनिए। 

ऐलक्स कॉर्नवेल ने 17 जुलाई की रात अपने ट्विटर हैंडल पर फेसबुक के मेसेंजर ऐप पर हुई चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। इस स्क्रीनशॉट में कथित तौर पर 13-14 साल का एक बच्चा उनसे पूछ रहा है कि क्या 14 साल पहले वह किसी प्रेगनेंट औरत को छोड़कर चले गए थे। इस पर ऐलक्स जवाब देते हैं कि वह खुद अभी बस 21 साल के हैं। ऐलक्स के इस जवाब पर वह बच्चा उनसे माफी मांगता है और बताता है कि वह अपने पिता को ढूंढ़ रहा है।

उनका यही ट्वीट काफी वायरल हो चुका है। ऐलक्स ने कुछ और ट्वीट्स में बताया है कि यह बच्चा फेसबुक पर ऐलक्स नाम के हर बंदे से पूछताछ कर रहा है। शायद उसकी माता ने बताया है कि उसके पिता का नाम ऐलक्स था। कुछ लोग इस बातचीत के मजे ले रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को इस बात की आशंका भी है कि यह बच्चा कोई प्रैंक कर रहा है लेकिन एक बहुत बड़ा वर्ग उसके पिता की तलाश में उसकी मदद कर रहा है और पता करने की कोशिश कर रहा है कि क्या उनके आसपास है कोई ऐसा जो 14 साल पहले किसी प्रेग्नेंट औरत को छोड़कर चला गया हो। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!