![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjxjlnyjRuRFbizJFBe6JRX52evm6gyhZGVaTMoCB-jVsl1LebL4TpLjzcItP_SAT3Drpsu0dck-pPXdDsVhYDk2eNI__Cov-3nniVFKWWM3gTS84MHeRRIka1z3xYOOVq4EoU_OSuDhCc/s1600/55.png)
एप्लिकेंटस के लिए ये है उम्र सीमा
भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल तक होनी चाहिए, वैसे यह उम्र सीमा पद के अनुसार अलग-अलग है। सभी पदों के लिए तय की गई आयु सीमा में एससी-एसटी उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट है।
बता दें कि ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित होती है। पहले चरण में प्री की परीक्षा होती है, जिसमें गणित से जुड़ा क्वांटिटेटिव टेस्ट के साथ ही रिजनिंग और अंग्रेजी भाषा के लिए 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं। प्री एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट को मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर मिलता है। लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। इसके बाद फाइनल रिजल्ट की रैंकिंग तैयार की जाती है।
ये हैं फीस
इस परीक्षा के लिए एससी-एसटी कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपए फीस रखी गई है तो जनरल केटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 600 रुपए फीस है।
जरूरी जानकारी
यह परीक्षा इस साल सितम्बर और नवंबर में होगी। इच्छुक उम्मीदवार ibps.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस परीक्षा से 15,000 से अधिक अस्थायी नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवारों को हर पोस्ट के लिए अलग से आवेदन करना होगा और फीस देनी होगी।