देहरादून। जब आप बच्चे होते हैं तो कई अजीब आदतें बन जाती है जो कि छूटती ही नहीं। ऐसी ही एक आदत देहरादून में 16 साल की लड़की आकांक्षा कुमारी को पड़ गई। उसे खुद के बाल खाने की आदत हो गई जो वह सालों से करती आ रही थी। हाल ही में इस लड़की के पेट से डाॅक्टरों ने तरबूज के आकार का बालों का गुच्छा निकाला।
उसके पेरेंट्स तब चिंतित हो गई जब उसका वजन तेजी से गिर गया क्योंकि बाल खाने की उसकी आदत से वह उल्टी करती रहती थी। बालों के गुच्छे ने उसके पेट में 80 प्रतिशत जगह घेर ली थी और इससे गंभीर समस्याएं होने लगी। डाॅक्टर तब हैरान रह गए जब उन्होंने एक्स-रे में एक बड़ा सा बालों का गुच्छा देखा।
पाया गया कि वह 'रॅपेंजल सिंड्रोम' से पीड़ित है। यह ट्रिचोटिलोमैनिया के कारण होता है जिसमें खुद के बाल निकालकर खाने की तेज इच्छा होती है। डाॅक्टर ने एक ही बार में पूरे बालों के गुच्छे को निकाल दिया। इसे निकालने के बाद अब उसे बाल खाने की दिलचस्पी बिलकुल नहीं रही।