नई दिल्ली। राज्यसभा से मुक्त हो चुकीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने अब 18 के अंक को पकड़ लिया है। इसी दिन उन्हे राज्यसभा से इस्तीफा दिया था। अब वो हर महीने की 18 तारीख को कुछ ऐसा करेंगी कि भाजपा को पसीने आ जाएं और बसपा का पारंपरिक वोट बैंक एकजुट हो जाए। रविवार को दिल्ली में पार्टी नेताओं के साथ एक मीटिंग के बाद माया ने अपनी योजनाओं के बारे में बताया।
माया ने संकेत दिया कि बसपा की बेस वोट को बनाए रखने के लिए वो भविष्य में आक्रामक राजनीति करेंगी। उन्होंने कहा, 18 सितम्बर को वह यूपी में अभियान शुरू करेंगी। इसके तहत मेरठ में एक बड़ी रेली करेंगी। माया ने जानकारी दी कि वो हर महीने की 18 तारीख को एक रैली करेंगी।
यूपी में भाजपा को कामयाब नहीं होने दूंगी
मायावती ने कहा कि वो यूपी में भाजपा की फासीवादी राजनीति को कामयाब नहीं होने देंगी। उन्होंने कहा, वो लोगों के बीच जाएंगी और भाजपा की नीतियों का पर्दाफाश करेंगी। मायावती ने बताया कि 18 की तारीख उनके लिए महत्वपूर्ण है। राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया। इसलिए महीने की हर 18 तारीख को पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी। उन्होंने बताया, सितंबर से वो अपने इस अभियान की शुरुआत करेंगी।