सर्वेश त्यागी/भिण्ड। गोहद तहसील में जनपद पंचायत सीईओ जीएस प्रजापती ने कार्रवाई करते हुए दो ग्राम रोजगार सहायक, दो संविदा शिक्षकों को निंलम्बित कर दिया और और पाँच साहयक सचिवों का 15 दिनों का वेतन राजसात कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार गोहद जनपद सीईओ ने शासकीय कार्यो में रूचि न लेने पर सहायक सचिव देहगांव श्रीमती शीताल यादव और शिव प्रताप सिंह गुर्जर सहायक सचिव बनीपुरा पर माननीय न्यायालय अपर आयुक्त चम्बल सम्भाग द्वारा प्रा. क्र.30/15-16 दिनाक 08/06/2017 में पारित आदेश के संदर्भ में की सेवाएं समाप्त कर दी गई।
तथा सीमा त्रिपाठी संविदा शाला शिक्षक बर्ग 3 शाबाबि चक बरोना के फर्जी दस्तावेज आधार पर सेवा समाप्त के, ब्रजेन्द्र जाटव संविदा शाला शिक्षक बर्ग 3 शामाबि माता का पूरा के विरूद्ध थाना मालनपुर में आपराधिक प्रकरण दर्ज होने तथा जेल में निरूद्ध रहने के कारण सेवा समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए।
इनके अलावा सहायक सचिव अनुराधा शर्मा टुडिला, सुनील शर्मा गडरोली,अजय शर्मा एचाया,राधा मौर्य मघन को सह. कार्यो में रूचि न लेने पर 15-15 दिवस का बेतन राजसात करने के आदेश जारी कर दिये गए हैं।